Sunday, Jul 20 2025 | Time 00:41 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


होटल में छापेमारी, अवैध शराब 108 बोतल बियर के साथ संचालक गिरफ्तार

होटल में छापेमारी, अवैध शराब 108 बोतल बियर के साथ संचालक गिरफ्तार

न्यूज 11 भारत

बरही/डेस्क:
  पदमा ओपी थाना क्षेत्र के ग्रीन गार्डन होटल पदमा में अवैध रूप से शराब परोसने के गोरख धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में थाना प्रभारी ने भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया. ओपी प्रभारी संचित दुबे ने जानकारी दी कि सूचना मिली थी कि होटल गार्डन में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है. सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने होटल पर छापेमारी की.


इस दौरान होटल के कर्मचारी ग्राहकों को शराब परोसते हुए पकड़े गए. मौके से होटल संचालक सुमन प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने होटल परिसर से कुल 108 बोतल शराब जब्त की, जिसमें किंगिफ्शर (650) की 36 बोतलें, गॉडफादर केन (500) की 48 बोतलें तथा किंगिफशर केन (500) की 24 बोतलें शामिल हैं.

 


 

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी सुमन प्रसाद गुप्ता शराब की खरीद सरकारी दुकानों से वढक के माध्यम से करता था. पुलिस ने डिजिटल भुगतान से जुड़े सभी साक्ष्य और रिकॉर्ड जब्त कर लिए हैं. ओपी प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धारा 47 (अ) एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 274/275 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही यह भी सामने आया कि आरोपी गुमला थाना कांड संख्या 353/22 में पूर्व से ही वांछित था और उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट भी लंबित था.

 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
दीपू गढ़ा स्थित कृषि भवन में 60 कर्मचारी असुरक्षित माहौल में कर रहे कार्य, जर्जर छत कब गिरेगा पता नहीं
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 2:18 PM

हजारीबाग जिले के दीपू गढ़ा स्थित कृषि भवन संयुक्त कार्यालय के कर्मचारी और पदाधिकारी बीते कई महीनों से अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. करीब 60 कर्मचारी और पदाधिकारी जिस भवन में कार्यरत हैं, वह पूरी तरह जर्जर हो चुका है. किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है

एनजीटी रोक के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रही बालू तस्करी, बालू तस्करों में नहीं है प्रशासन का खौफ
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 2:11 PM

राज्य में एनजीटी रोक के बावजूद चलकुशा और गोरहर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. एनजीटी के रोक के बाद भी हर रात करीब दो दर्जन से अधिक टीपर और सैकड़ों ट्रेक्टर बालू से लदे एनएच दो मार्ग को पार कर अपने गंतव्य की और निकलते हैं.

हजारीबाग की फैक्ट्री में सात महीने में सात धमाके, जिम्मेवार कौन..?
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 1:59 PM

हजारीबाग के चरही स्थित चिंतपूर्णी प्लांट की 6 नंबर फर्निश गुरुवार रात फिर एक बार धमाके से दहल उठी. रात 9:30 बजे हुआ इतना भीषण विस्फोट कि आसपास के घरों की दीवारें फट गईं, लोग घर से निकलकर सड़कों पर दौड़ पड़े. किसी को लगा भूकंप आया है,

बरही स्थित राधा गोपाल इस्पात प्लांट में फटा बॉयलर, बरही विधायक ने संवेदना की व्यक्त
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 1:48 PM

बरही थाना क्षेत्र के धनबाद रोड एनएच 19 पर बरही स्थित राधा गोपाल इस्पात प्लांट में बॉयलर फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना मिलते ही, बरही एसडीपीओ अजीत कुमार बरही एसडीओ जॉन टुडू, बरही थाना आभाष कुमार, बरही विधायक मनोज कुमार यादव तत्काल घटनास्थल का जायजा लिया.

हजारीबाग में आसमान से गिरी बिजली, पांच लोग हुए घायल
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 1:06 PM

मानसून के आगमन के बाद से ही पूरे राज्य में जोरदार बारिश और वज्रपात की घटना लगातार बढ़ रही है. इस बार समय के पूर्व मानसून का आगमन से भारी मात्रा में बारिश हो रही है.इस बीच मौसम विभाग द्वारा भी विभिन्न माध्यमों से लोगों को मौसम की जानकारी दे रहे हैं और भारी बारिश वज्रपात होने की आशंका होने पर लोगों को घरों में रहने की सूचना दे रहे हैं