न्यूज़11 भारत
रांची /डेस्क: राजधानी रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र स्थित खुखरा गांव में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग पर दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप लगा हैं. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग की पिटाई लाठी-डंडों कर दी. इतना ही नहीं. आरोपी बुजुर्ग को थूक कर चटवाया गया. मामले को लेकर दोनों ही पक्षों की तरफ से प्राथमिक की दर्ज कराई गई हैं. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
घटना बेड़ों थाना क्षेत्र के खुखरा गांव की हैं. उधर, बेड़ो थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान ने बताया कि दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य की तलाश जारी है. बुजुर्ग पर छेड़खानी करने का आरोप लगा है.
वृद्ध ने आरोप लगाया कि तीन जुलाई को वह बकरी चराने जा रहा था. तभी छेदू साहू की पत्नी ने छप्पर ठीक करने का आग्रह किया. वह गए तो प्रकाश, विजेंद्र, रामभजन, फितेंद्र ने पिटाई शुरू कर दी. थूक भी चटवाया. बदमाश यहीं नहीं रुके और इसका वीडियो भी बनाया. इस दौरान बुजुर्ग बदमाशों के सामने हाथ भी जोड़ता रहा. एक वृद्धा भी बदमाशों के सामने मारपीट नहीं करने के लिए गिड़गिड़ाती रहे.
मामले में बुजुर्ग अफिंदर साहू ने प्रकाश राम, विजेंद्र सिंह, रामभजन सिंह, फितेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह के खिलाफ बेड़ो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. हालांकि, वायरल वीडियो का न्यूज 11 भारत पुष्टि नहीं करता है.