झारखंडPosted at: जुलाई 19, 2025 गैस टैंकर की चपेट में आने से नौ गौ माता की दर्दनाक मौत,एक घायल
गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा थाना अंतर्गत एन एच 18 पर बहरागोड़ा महाविद्यालय के समीप एक एलपीजी गैस टैंकर (NL-01L-0259) मैं सड़क तथा डिवाइडर पर सो रहे दस गौ माता को अपने चपेट में ले लिया जिसमें नौ की घटनास्तल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार गैस टैंकर टाटा से कोलकाता की ओर जा रहा था.वहीं त्वरित पहल करते हुए मौके पर बहरागोड़ा पुलिस पहुंचकर वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है. उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच पर लगे स्ट्रीट लाइट विगत कई माह से नहीं जलते हैं. साथ ही बाईपास सड़क निर्माण कार्य भी चल रही है. जिसमें रात के अंधेरे में आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों ने कहा कि एनएचआई की गलत रोड डिजाइनिंग के वजह से बाईपास सड़क पर दौड़ रहे हैं मुख्य सड़क की वाहनें जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ विद्यालय महाविद्यालय विद्यार्थियों को जान जोखिम में डालकर सड़क पर यातायात करना पड़ रहा है