अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: बुंडू थाना क्षेत्र के बासिदा NH-33 के पास बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में एक भारी वाहन (टेलर) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और घंटों तक यातायात प्रभावित रहा. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
घटना की जानकारी मिलते ही बुंडू के डीएसपी ओम प्रकाश तुरंत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर सड़क को जल्द से जल्द खाली कराया जाए ताकि ट्रैफिक सामान्य हो सके.
इधर, दुर्घटना की सूचना पाकर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) की टीम भी मौके पर पहुंची. क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से क्षतिग्रस्त टेलर को हटाने और सड़क को क्लियर कराने का काम शुरू कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना में किसी की जान जाने की सूचना नहीं है, हालांकि वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है.
डीएसपी ओम प्रकाश ने कहा – “हमारी पहली प्राथमिकता सड़क को पूरी तरह से साफ कर यातायात को बहाल करना है. ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई जरूरी है ताकि लंबी जाम की समस्या न हो.”
यह भी पढ़ें: सावन मास में तालाताड़ में निकली भव्य कलश यात्रा, बड़ी संख्या में स्त्री-पुरुष कलश यात्रा में हुए शामिल