न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सुर्खियों में रहे द्वितीय जेपीएससी घोटाला मामला में 6 चार्जशीटेड आरोपी कानूराम नाग,शैलेश कुमार श्रीवास्तव,हरिशंकर सिंह मुंडा, हरिश शंकर बड़ाइक ,मौशमी नागेश और प्रकाश कुमार की अग्रीम जमानत याचिका पर सुनवाई की गई है. इसकी सुनवाई सीबीआई की विशेष कोर्ट में की गई है. सभी याचिका की अगली सुनवाई 13 जुन को होगी. बता दें कि सीबीआई ने इसकी प्राथमिकी 7 जुलाई 2012 को की थी, 12 साल जांच का पूरा करने के बाद 26 नवंबर को सीबीआई ने विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था.
जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद समेत 64 आरोपी को सीबीआई ने आरोपी बनाया है. सीबीआई जांच में कई खुलासे किए गए हैं, तत्कालीन जेपीएससी के सदस्य और कोऑर्डिनेटर के कहने पर 12 अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ाए गए थे, कई अभ्यर्थियों के कॉपियां में कांटछांट कर नंबर बढ़ाए गए थे. कॉपियों की जांच गुजरात स्थित फोरेंसिक लैब में कराई गई थीं.