न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पत्नी के द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर 27 वर्षीय अनिल साहू ने जिंदगी को अलविदा कह दिया. रांची की चुटिया थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल साहू ने अपने पत्नी सहित ससुरार पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया था. अनिल साहू ने मारने से पहले वीडियो कॉल कर अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि अनिल साहू की पत्नी लगातार अनिल साहू को टॉर्चर करती थी. पत्नी के साथ विवाद बढ़ने के बाद शनिवार सुबह आठ बजे अनिल साहू ने वीडियो कॉल कर पूरी कहानी बताई और फंसी लगा कर आत्महत्या कर लिया.
सुनील साहू सब्ज़ी बेचकर अपना और अपने परिवार चलता था. लेकिन बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी का कहीं और भी अफेयर चल रहा था, जिसे लेकर पति पत्नी के बीच विवाद गहराई फिर आत्महत्या कर लिया. हालाँकि, पत्नी ने चुटिया थाना में सरेंडर कर दिया. वहीं परिजन ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि पत्नी सहित पूरे ससुराल वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.