न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हटिया विस्थापित परिवार समिति ने अपने अधिकार की मांग को लेकर समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव की अध्यक्षता में कुटे में एक बैठक की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अपने अधिकार के रक्षार्थ आन्दोलन को तेज किया जाएगा. आन्दोलन के क्रम में अगामी मॉनसून सत्र के दौरान विस्थापित परिवार विधानसभा का भी घेराव करेंगे. विस्थापित परिवार नयासराय मुड़मा मैदान में 25 जुलाई को अगली बैठक करेगा और उसमें आगे की रणनीति तय करेगा.
बैठक में अध्यक्ष पंकज शाहदेव ने कहा कि बिना लड़े कुछ प्राप्त नहीं होता इसलिए हमें एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा. समिति के महासचिव सह झामुमो नेता कलाम आजाद ने कहा कि हमें विधानसभा घेराव के तत्काल बाद इस क्षेत्र में स्थापित आईआईएम, गेल इंडिया सहित सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थान मे भी रोजगार को लेकर जोरदार घेराबंदी भी करनी होगी. समिति के सचिव महावीर मुंडा ने कहा जब तक हम अपना अधिकार प्राप्त नही कर लेते तब तक हमलोग चैन से नहीं बैठेंगे.
बैठक में धीरज मेहता, धीरंजय सहदेव, महावीर नायक, विनोद लोहार, अर्जुन महतो, विशाल गुप्ता, मठन लोहार, पारस शाहदेव, नीरज लोहार, सुशांत शाहदेव,संजय लोहार,अजित शाहदेव, ऋषि सिंह देव, निशांत सिंह देव,रामेश्वर सिंह, शंकर लोहार,विजय शाहदेव, फैसल आजाद, रवि लोहार, सुमित कुमार, वसीम अहमद, मृत्युंजय लोहार, समोज लोहार सहित दर्जनों गांव के लोग सम्मिलित हुए.