क्राइमPosted at: सितम्बर 17, 2024 फरीदाबाद में जिम मैनेजर की पीट-पीटकर ह'त्या!

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: फरीदाबाद के एक गांव में रविवार देर रात कुछ युवकों ने एक जिम मालिक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी.पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति को बचाने आए उसके दो भतीजे भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि हमले के पीछे की वजह पैसों के लेन-देन का विवाद है. आपको बता दें कि फरीदाबाद के सेंट्रल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सेक्टर 15ए के अजरौंदा गांव निवासी राजू शर्मा उर्फ राजेश शर्मा के रूप में हुई है. शिवम की शिकायत के मुताबिक उसके चाचा का उसी गांव के कल्लू पंडित से पैसों का लेन-देन था. उसने बताया कि देर शाम कल्लू पंडित का उसके चाचा से गांव के बाहर झगड़ा हुआ और देर रात उसके चाचा पर हमला कर दिया गया.जानकारी अनुसार जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) कृष्ण गोपाल ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.