Tuesday, Jun 17 2025 | Time 04:11 Hrs(IST)
झारखंड » गिरिडीह


गांडेय के पुनीडीह गांव में श्री-श्री 108 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर भव्य ध्वजारोहण और शोभायात्रा

गांडेय के पुनीडीह गांव में श्री-श्री 108 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर भव्य ध्वजारोहण और शोभायात्रा
भरत मंडल/न्यूज़11 भारत

गिरिडीह/डेस्क: गांडेय बाजार के पुनीडीह गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को श्री-श्री 108 श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल देखने को मिला.

 

ध्वजारोहण से पूर्व ग्रामीणों द्वारा एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा यज्ञ परिसर से प्रारंभ होकर भयहरण मंडा, गांडेय बाजार, मोहन डीह, मोहदा मोड़ होते हुए विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया. भ्रमण के क्रम में श्रद्धालुओं ने भयहरण मंडा, पुराना बाजार हनुमान मंदिर, मोहदा मोड़ हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया.

 

शोभायात्रा में श्रद्धालु यज्ञ का ध्वज लेकर धार्मिक नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे. "जय श्री राम", "जय हनुमान" जैसे नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों और अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों ने शोभायात्रा को और भी आकर्षक बना दिया. श्रद्धालुओं के जयघोष से गांडेय बाजार सहित आस-पास का पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया.

 

शोभायात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर लौटकर समाप्त हुई, जिसके बाद यज्ञाचार्य पंडित श्री रविकांत शास्त्री ने विधिवत रूप से देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करवाई. मुख्य यजमान अमृत लाल पाठक और श्री कृष्ण राय द्वारा पूजा सम्पन्न करवाई गई. तत्पश्चात भूमि पूजन कर ध्वजारोहण संपन्न हुआ.

 

गौरतलब है कि पुनीडीह गांव में आगामी 28 मई से 1 जून तक श्री-श्री 108 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इस मौके पर गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक, रितेश पाठक, सुबोध पाठक, राजेश भट्ट, प्रवीण गुप्ता, रुद्ध संकेत गुप्ता, शक्ति कुटियार, नरेन्द्र कुटियार सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक और ग्रामीण मौजूद थे.

 

 


 

 
अधिक खबरें
कर्रीबाक पंचायत में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की प्रखंड कमिटी का गठन,सहदेव राणा बने अध्यक्ष
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 6:53 PM

गांडेय प्रखंड के कर्रीबाक पंचायत स्थित कर्रीबाक गांव में सोमवार को झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की प्रखंड कमिटी का गठन किया गया. यह गठन कार्यक्रम कमिटी के जिलाध्यक्ष देवकी राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

गांडेय में झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक, गिरिडीह को सम्मान से वंचित रखने का आरोप
जून 15, 2025 | 15 Jun 2025 | 7:00 PM

गांडेय प्रखंड के पंदनिया स्थित पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को झारखंड आंदोलनकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में आंदोलनकारियों के हक, अधिकार और उन्हें मिलने वाले सरकारी सम्मान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड राज्य की नींव आंदोलनकारियों की कुर्बानी पर टिकी है, फिर भी उन्हें आज तक

सीमेंट लदा ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत, दो महिलाएं घायल
जून 13, 2025 | 13 Jun 2025 | 9:33 PM

बिरनी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ में दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. यह हादसा तब हुआ जब सीमेंट लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी महिलाओं को कुचलता हुआ निकल गया.

पोस्को एक्ट के आरोपी नाबालिग किशोर को बेंगाबाद पुलिस ने बाल सुधार गृह हजारीबाग भेजा
जून 13, 2025 | 13 Jun 2025 | 6:47 PM

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह हजारीबाग भेज दिया है.यह मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है

गांडेय में उत्पाद विभाग-पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 9:03 AM

गांडेय में उत्पाद विभाग-पुलिस की बड़ी कार्रवाई की हैं. और भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की हैं. बता दें कि प्रखंड के मेदनी सारे डिग्री कॉलेज के पीछे उत्पाद विभाग और गांडेय थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है