न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में नयी उत्पाद नीति लागू होने पर शराब सस्ती होगी. झारखंड सरकार के मंत्री योगेन्द्र महतो ने यह बात कही है. उन्होंने बताया कि सरकार शराब पर लगनेवाली मूल्य वर्धित कर (वैट) को कम करने जा रही है. राज्य में वर्तमान में शराब पर 75 फीसदी वैट लगता है. इसे घटाकर पांच फीसदी करने की तैयारी है. वैट को घटाने से राज्य में शराब की दर कम हो जायेगी
मंत्री ने कहा कि झारखंड में एक अगस्त से शराब की कीमत में गिरावट आएगी..नई उत्पाद नीति के तहत झारखंड वासियों को कम कीमत पर शराब तो मिलेंगे ही वही सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा. विभागीय मंत्री ने कहा है कि 70% वैट का संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से शराब झारखंड में आने की वजह से सरकार को राजस्व का भी नुकसान उठाना पड़ रहा था. ऐसे में सरकार के राजस्व को बढ़ाने की पहल की है।वहीं जिन प्लेसमेंट एजेंसियों के द्वारा 129 करोड रुपए का अब तक भुगतान नहीं किया गया है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी विभाग कर रही है.
बहरहाल उत्पाद विभाग के वैट में कटौती से जाहिर सी बात है कि शराब की कीमतों में भारी गिरावट आएगी और अगर दूसरे राज्यों से शराब आयात नहीं की जाएगी। तो सरकार के राजस्व में भी इज़ाफा होने की उम्मीद है.