झारखंड » सिमडेगाPosted at: मई 18, 2024 सिमडेगा में 11000 वोल्ट की तार के चपेट में आई बच्ची, हालत गंभीर
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के शांति नगर में 11000 वोल्ट की तार के चपेट में आने से एक बच्ची की हालत गंभीर हो गई. जानकारी के अनुसार शांति नगर निवासी प्रिया लकड़ा नामक 10 वर्षीय बच्ची अपने पड़ोस में अपनी सहेली के घर गई हुई थी, वह अपनी सहेली के साथ छत पर थी. इसी दौरान घर के बगल से गुजरते हुए 11000 वोल्ट की तार की चपेट में वह आ गई. जिससे उसे जोरदार करंट लगा और उसके शरीर का कई हिस्सा बुरी तरह झुलस गया. करंट लगने के कारण वह जोरदार झटका के साथ छत से नीचे गिर गई, जिससे उसे कई जगह चोट भी लगी. घटना के बाद तुरंत उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.