पंकज कुमार घाघरा/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा थाना पुलिस ने तड़के सुबह 3 बजे अवैध मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो वाहन से छह मवेशी जब्त किए हैं. हालांकि, पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार, घाघरा पुलिस तड़के सुबह 3 बजे पेट्रोलिंग कर रही थी उसी दौरान चपका के समीप एक खड़ी स्कॉर्पियो वाहन नंबर (Jh05AA 1171) के समीप कुछ लोग दिखे एवं जब सामने जाकर पुलिस ने पूछताछ करने के लिए गाड़ी रोकी वैसे ही पुलिस को देखकर वो लोग घबरा गये और गाड़ी सड़क किनारे छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें क्रूरतापूर्वक छह मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. पुलिस ने सभी मवेशियों को वाहन से उतारकर थाने ले आई और वहां उनकी देखभाल की जा रही है. स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया गया है.