अवधेश/न्यूज 11 भारत
केरेडारी/डेस्क: एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा मंगलवार को नव प्राथमिक विद्यालय बिरहोर टोला मे निःशुल्क हेल्थ कैंप लगाया गया. इस कैंप मे बिरहोर वासियों को फ्री बुखार, सर्दी और खांसी की जाँच ग्राम निवासियों को उपलब्ध करवाई गयी. एनटीपीसी परियोजना द्वारा आयोजित कैंप मे 59 लाभार्थियों ने मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया. बीमार बिरहोर निवासियों को दवाइयाँ भी उपलब्ध करायी गई. बीरहोर जनजाति, विशेष रूप से कमज़ोर जनजातीय समूह का हिसा है.
यह निःशुल्क हेल्थ कैंप चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आयोजित किया गया था. यह मेडिकल कैंप चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा खनन प्रभावित लोगो के सुरक्षित सेहत के लिए समय-समय पर आयोजित की जाती है. डॉक्टरों की टीम ने स्थानीय गाँव वालो की जाँच करने के साथ-साथ उन्हें अच्छी स्वस्थ और स्वच्छता की आदतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर परियोजना के उपमहाप्रबंधक श्री बी नवीन कुमार ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया.