प्रिंस यादव/न्यूज़11 भारत
गोड्डा/डेस्क: गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के मोहानी गांव में महिलाओं के साथ पूर्व मुखिया आशीष यादव के द्वारा बहला-फुसला कर महिलाओं पर आशीर्वाद कंपनी से लोन ले लिया गया है. सभी महिलाओं ने कहा आशीर्वाद कंपनी से ग्रुप लोन लिया गया है. यह लोन लगभग गांव की 12 महिलाओं के नाम से लिया गया है. किसी के नाम से 40,000 रूपए, किसी के नाम 50,000 रूपए और किसी के नाम से लाख रूपए तक का लोन लिया गया है.
बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया के द्वारा महिलाओं को लालच देकर अंगूठा लगवाकर इनके नाम से लोन ले लिया गया. पंचायत के पूर्व मुखिया आशीष यादव व उनकी पत्नी सोनी कुमारी ने भोली-भाली महिलाओं को अपने घर पर बुलाया इसके बाद कागजात मंगवाया, आशीर्वाद कंपनी फाइनेंसर से सेटिंग कर सभी महिला के नाम पर लोन पास करवा लिया. सभी महिलाओं को घर पर बुलाकर अंगूठा लगावाकर उनके खातों से पैसा निकाल लिया. जब महीना लगा तब कंपनी को पैसा देने की बारी आई, फिर पता चला कि पूर्व मुखिया आशीष यादव गांव की महिलाओं के साथ ग्रुप लोन लेकर ठगी की है. वसूली एजेंट गरीब मजबूर गांव वालों को परेशान कर रहें है.
ग्रामीणों ने बतौर मुखिया आशीष यादव ने कई लोगों से आवास दिलाने के नाम पर 20 हजार रूपए लिए जाने का आरोप लगाया है. हालांकि इस मामले में पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विपिन यादव ने कहा कि महिलाओं ने थाना में शिकायत की है कि हम लोगों के नाम पर ग्रुप लोन लिया गया है. थाना प्रभारी ने कहा महिलाओं को पता नहीं था, जब उनके घर पर ग्रुप लोन का पैसा मांगने एजेंट आया तब इन लोगों को पता चला है. मामले की जांच किया जा रही है.