झारखंड » चतराPosted at: जुलाई 17, 2025 वनकर्मियों ने गांव से रेस्क्यू कर हिरण के बच्चे को जंगल में सुरक्षित छोड़ा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चतरा जिले के धनगड्डा पंचायत के खैरिका गांव से एक हिरण के बच्चे को वनकर्मियों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार, सीमावर्ती जंगल से भटककर हिरण जैसे हीं गांव में घुसा वैसे हीं कुत्ते उसपर झपट पड़े जिससे बचाकर ग्रामीणों द्वारा वनपाल सुनील उरांव, वनरक्षी महेश कुमार, मनोज कुमार व इंद्रदेव आर्य को सौंपा गया.