Sunday, Jul 20 2025 | Time 10:15 Hrs(IST)
  • चंदन मिश्रा हत्याकांड: कोलकाता से तौसीफ समेत पांच शूटर गिरफ्तार, पटना-बक्सर से तीन मददगार भी दबोचे गए
  • भाजपा ने भागलपुर में विधानसभा चुनाव एवं पार्टी संगठन को लेकर किया एक विशेष महत्वपूर्ण बैठक
  • WCL 2025: भारत-पाक लीजेंड्स मैच हुआ रद्द, WCL को मांगनी पड़ी माफी, पूर्व क्रिकेटरों की नाराजगी बनी वजह
  • गोपालगंज में मॉडल सदर अस्पताल में बिना सेफ्टी गियर के काम करते हैं मजदूर
  • सावधान! क्या आप भी रात में बार-बार उठकर पानी पीते हैं? ये हो सकता है किसी गंभीर बीमारी का इशारा
  • नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
  • नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
  • रांची की सड़कों पर रीलबाजी करने वाला युवक चढ़ा कोतवाली डीएसपी के हत्थे, पुलिस के गिरफ्त में आते ही लगने लगा जिंदाबाद के नारे
  • Jharkhand Weather: झारखंड में फिर कहर बरपाएगा मौसम! अगले 4 दिन आफत बनकर बरसेगी बारिश
बिहार


नालंदा में दूसरी बार बाढ़ का कहर: किसानों की फसलें तबाह, प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप

नालंदा में दूसरी बार बाढ़ का कहर: किसानों की फसलें तबाह, प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप

राजेश कुमारविश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत

नालंदा /डेस्क:
नालंदा जिले में एक बार फिर बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया हैं. झारखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लोकाइन नदी में 27 दिनों के भीतर दूसरी बार बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस आपदा ने न केवल जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, बल्कि जिले की कृषि व्यवस्था को भी गहरा झटका दिया है. हजारों किसान परिवारों की फसलें पानी में डूब चुकी हैं, जिससे वे पूरी तरह हताश और निराश हैं. हिलसा प्रखंड के धुरी बिगहा और एकंगरसराय प्रखंड के कोरथू इलाके में लोकाइन नदी के तटबंध एक बार फिर टूट गए हैं. बताया जा रहा है कि जहानाबाद के उदेरा स्थित बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा, जिससे तटबंधों पर भारी दबाव पड़ा और वे कई जगहों पर टूट गए। इसका सबसे बड़ा असर लालबाग-मंडाच्छ सड़क मार्ग पर पड़ा, जो अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. करायपरसुराय के पकरी मध्य विद्यालय का परिसर भी बाढ़ के पानी से घिर गया है, जिससे शिक्षा व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। वहीं कई इलाकों में संपर्क मार्ग टूटने से आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.


 

सकरी, जिरायन और पंचाने नदियों में भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. कतरीसराय के सतौआ-भदाई और परमानंदपुर गांव जलमग्न हो चुके हैं. घोड़ा कटोरा के पास स्थित बैराज का गेट खोल दिया गया है ताकि पानी का दबाव नियंत्रित किया जा सके।धुरी बिगहा, छीयासठ बिगहा, फुलवरिया, मुरलीगढ़ और चमड़ी सहित 14 से अधिक गांवों के खेत पानी में डूब चुके हैं. धान की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. किसानों का कहना है कि लगातार प्राकृतिक आपदाओं और सरकारी उदासीनता ने उनकी आर्थिक कमर तोड़ दी है. प्रभावित किसान राहुल कुमार, पिंटू कुमार, कांति देवी और राजेंद्र प्रसाद जैसे दर्जनों किसानों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले आई बाढ़ के बाद तटबंधों की मरम्मत ठीक से नहीं की गई थी, जिससे अब दोबारा वही हालात बन गए हैं.



किसानों और ग्रामीणों का कहना है कि पहले से चेतावनी देने के बावजूद तटबंधों की मरम्मत में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया.  करीब 60 फीट तटबंध ध्वस्त हो गया है, जिससे भारी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत और मुआवजे की मांग की है.

 

पिछले 24 घंटों में जिले में 11.44 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो जुलाई महीने में अब तक की सबसे अधिक वर्षा है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है. बिहार शरीफ शहर के आशानगर, सलेमपुर, महुआतर और तालाबपर जैसे मोहल्लों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. पंचाने नदी के बढ़ते जलस्तर ने शहर के कई हिस्सों को प्रभावित किया है. बाढ़ निस्सरण प्रमंडल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सतीश कुमार के अनुसार सकरी और जिरायन नदियों के तटबंधों पर नजर रखी जा रही है. आवश्यक स्थलों पर बालू से भरे बोरे रखवाए गए हैं और दो मोबाइल एम्बुलेंस टीमों की तैनाती की गई है. प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यह प्रयास देर से शुरू हुए और अपर्याप्त हैं.

 

 


 

अधिक खबरें
चंदन मिश्रा हत्याकांड: कोलकाता से तौसीफ समेत पांच शूटर गिरफ्तार, पटना-बक्सर से तीन मददगार भी दबोचे गए
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 9:59 AM

पटना के पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. मामले में मुख्य आरोपी तौसीफ सहित पांच शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया हैं. साथ ही पटना और बक्सर से तीन अन्य मददगारों को भी STF ने गिरफ्तार किया हैं. इस तरह अब तक कुल आठ लोगों को इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस पकड़ चुकी हैं.

भाजपा ने भागलपुर में विधानसभा चुनाव एवं पार्टी संगठन को लेकर किया एक विशेष महत्वपूर्ण बैठक
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 9:50 AM

भागलपुर में भारतीय जनता पार्टी का एक निज होटल में विशेष महत्वपूर्ण बैठक की गई जहां भाजपा के प्रदेश महामंत्री ,भाजपा के जिला अध्यक्ष, विधायक पवन यादव, दिलीप मिश्रा , राजीव मुन्ना सहित प्रदेश के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

गोपालगंज में मॉडल सदर अस्पताल में बिना सेफ्टी गियर के काम करते हैं. मजदूर
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 9:01 AM

गोपालगंज में सदर अस्पताल में बिना सेफ्टी गियर के मजदूर काम करते हैं. . "यह है मॉडल सदर अस्पताल, गोपालगंज जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल, जहां इलाज के साथ-साथ अब एक नया भवन भी निर्माणाधीन है. लेकिन इस निर्माण कार्य में जो लापरवाही दिख रही है, वह हैरान कर देने वाली है."

रसलपुर बहियार में रोपनी के दौरान लापता हुईं दो महिलाओं के शव गंगा से बरामद, हत्या की आशंका
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 4:38 PM

भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत पकड़तल्ला इलाके में गंगा नदी से दो लापता महिलाओं पिंकी देवी (35 वर्ष) और रेखा देवी (33 वर्ष) के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. दोनों महिलाएं रोपनी के लिए रसलपुर बहियार गई थीं, जहां से वे संदिग्ध हालात में लापता हो गई थीं. उनके शव पुलिस ने गंगा से बरामद किए, जिनकी स्थिति बेहद चिंताजनक

पीरपैंती में शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने मतगणना कंट्रोल रूम पर लगाया दबाव बनाने का आरोप
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 3:41 PM

भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत बड़ी मोहनपुर मध्य विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक प्रमोद मंडल की हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिजनों के अनुसार यह हादसा मतगणना कार्य के अत्यधिक दबाव और तनाव के चलते हुआ. मृतक की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि कंट्रोल रूम से कॉल आया कि जल्द पहुंचें, तभी उनके पति तनाव में आ गए