प्रशांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय समिति सदस्य विकास राणा ने झारखण्ड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार से मुलाकात कर हज़ारीबाग में एक मछली बाजार बनाने की मांग की. झारखण्ड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा की बहुत जल्द हज़ारीबाग में मछली बाज़ार का निर्माण किया जायेगा. नगर विकास मंत्री ने हज़ारीबाग नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि हज़ारीबाग में स्थान निर्धारित करके अविलम्ब मछली बाजार का निर्माण किया जाये.
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय समिति सदस्य विकास राणा ने कहा कि हज़ारीबाग नगर निगम क्षेत्र में मछली विक्रेताओं के लिए एक मछली बाज़ार (मार्केट भवन) बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है. नगर निगम क्षेत्र के मुख्य मार्ग में जगह-जगह मछली बिक्री की जाती है जिसके कारण शहर में काफी गन्दगी भी होती है और ये सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है मछली बाज़ार बन जाने से सभी मछली विक्रेता एक मार्केट भवन में ही मछली की दूकान लगाएंगे जिससे हज़ारीबाग शहर में गन्दगी भी नहीं फैलेगी और आम जनता को मछली लेने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय समिति सदस्य विकास राणा ने कहा कि मछली बाजार के लिए एक मार्केट भवन का निर्माण हो जिसमें लगभग 60 दूकान की बने. दूकान बन जाने से सभी मछली विक्रेताओं को एक-एक दूकान उपलब्ध हो जाएगी फिर रास्ते के किनारे जगह-जगह मछली बिकना बन्द हो जायेगा और शहर को गन्दगी से मुक्ति भी मिलेगी.