न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत त्योहारों वाला देश है, साल के 12 महीनों में कोई न कोई फेस्टिवल आ ही जाता है. अभी इन दो महीनों में दशहरा, दिवाली, छठ पूजा जैसे त्योहार आ रहे हैं. इस समय पर पूजा-हवन सामग्री, इलेक्ट्रिक लाइट्स, डेकोरेशन प्रोडक्ट्स से लेकर मिट्टी के दिए तक डिमांड में रहेंगे. यानी अगर आपको बिजनेस करना है तो इन प्रोडक्ट्स का बिजनेस आपको दो महीने में ही बंपर मुनाफा दिला सकता है.किसी भी बिजनेस के चलने के लिए उस प्रोडक्ट की मार्केट में डिमांड होना बहुत जरूरी है
पूजन सामग्री
कुछ ही दिनों में नवरात्रि शुरू होने वाली है और इस त्योहार पर पूजा-पाठ की सामग्री की चीजों की डिमांड चरम पर होता है. और अगर अभी आप ये बिजनेस शुरू करते हैं, तो फिर आपका फायदा हो सकता है. सिर्फ नवरात्रि पर ही नहीं बल्कि पूजा-पाठ की सामग्री की मांग हमेशा बनी रहती है. भारत में लगभग सभी घरों में पूजा-पाठ किया जाता है और इसमें इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स, जैसे अगरबत्ती, धूप, समेत अन्य चीजों की मांग रहती है.
मिट्टी के दीये
दिवाली को रोशनी का त्योहार भी कहा जाता है. दिवाली में मिट्टी के दीयों का एक खास महत्व होता है. ऐसे में अगर आप अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है तो आप इस दिवाली में दियो का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसमें आपकी लागत भी कम लगेगी.अगर आप चाहे तो आप ये दीये खुद बना सकते हैं, या फिर इन्हें कुम्हारों से अलग तरीके से डिजाइन करवा सकते हैं. अन्य सामानों की तरह ही आजकल डिजाइनर दियों की भी खूब मांग रहती है और रिटेल मार्केट से लेकर आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स तक बेच सकते है.
मूर्ति और मोमबत्ती
फेस्टिव सीजन अब शुरू ही होने वाला है.दशहरा या फिर दिवाली के त्योहार पर दीये,लाइट्स, और डेकोरेटिव के सामान तो बिकते ही है साथ ही मूर्तियों और मोमबत्तियों का बिजनेस भी धड़ल्ले से चलता है. नवरात्रि से लेकर दीवाली तक गणेश लक्ष्मी, कुबेर जी, दुर्गा माता समेत अन्य देवी-देवाताओं की मूर्तियों की भी मांग बाजारों में तगड़ी रहती है. और मूर्तियों की मांग सिर्फ फेस्टिवल में ही नही बल्कि आम दिनों में भी बहुत रहती है.
इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स
दिवाली भारत में मनाई जाने वाली प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस मौके पर घर, दुकान, सरकारी इमारत, सब जगह रोशनी से जगमग नजर आती हैं. और इन सभी की सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रिक लाइट्स की भी मांग बहुत रहती है. दिवाली में चाइनीज लाइट्स की मांग भी बाजार में तगड़ी रहती है, इसका कारण है कि ये सस्ती बिकती है. आप भी इस दिवाली में छोटे स्तर पर सजावटी लाइट्स का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.