न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक ऐसा प्यार हुआ, जिसने न केवल रिश्तों के रूप-रंग को बदल दिया बल्कि सामाजिक धारा से बाहर जाकर एक नई परिभाषा दी. दो सहेलियों के बीच प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि एक ने अपनी पहचान ही बदल डाली और फिर दोनों ने साथ रहने का वादा किया. क्या है पूरी प्रेम कहानी? आइए जानते हैं.
Love At First Sight का है मामला
यह कहानी कन्नौज के सरायमीरा इलाके की है, जहां एक सर्राफा कारोबारी की बेटी और एक ब्यूटी पार्लर संचालिका की मुलाकात 2020 में हुई थी. ज्वेलरी शॉप पर हुई इस पहली मुलाकात के बाद दोनों का रिश्ता धीरे-धीरे दोस्ती से प्यार में बदल गया. एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खाने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.
7 लाख रूपए में बदला जेंडर फिर बनी शादीशुदा जोड़ी
सहेली से प्रेम संबंध की शुरुआत के बाद कारोबारी की बेटी ने अपनी पहचान बदलने का साहसिक कदम उठाया. जेंडर चेंज के लिए उसने करीब 7 लाख रूपए खर्च किए. इस प्रक्रिया में उसने कई ऑपरेशंस कराए और अपनी पूरी पहचान बदल दी. अब वह एक लड़का बन चुकी थी. शादी के बाद, दोनों ने अपनी नई जिंदगी शुरू की और अब सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.