Sunday, Jul 20 2025 | Time 07:22 Hrs(IST)
  • रांची की सड़कों पर रीलबाजी करने वाला युवक चढ़ा कोतवाली डीएसपी के हत्थे, पुलिस के गिरफ्त में आते ही लगने लगा जिंदाबाद के नारे
  • Jharkhand Weather: झारखंड में फिर कहर बरपाएगा मौसम! अगले 4 दिन आफत बनकर बरसेगी बारिश
बिहार


पावापुरी में पारिवारिक त्रासदी: कर्ज से परेशान एक ही परिवार के पांच लोगों ने खाया ज़हर, दो बच्चियों की मौत

पावापुरी में पारिवारिक त्रासदी: कर्ज से परेशान एक ही परिवार के पांच लोगों ने खाया ज़हर, दो बच्चियों की मौत
राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: नालंदा जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से टूटे एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने सामूहिक रूप से ज़हर खा लिया. इस हृदयविदारक घटना में दो नाबालिग बच्चियों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.
 
घटना पावापुरी थाना अंतर्गत पावा गांव की है. पीड़ित परिवार मूल रूप से शेखपुरा जिला के पूरनकामा गांव का रहने वाला है. परिवार के मुखिया धर्मेंद्र कुमार (40), उनकी पत्नी सोनी कुमारी (38), बेटा शिवम कुमार (15), और बेटियां दीपा कुमारी (16) व अरिका कुमारी (14) ने ज़हर खा लिया. गंभीर हालत में सभी को विम्स अस्पताल, पावापुरी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
 
जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र कुमार पिछले छह महीनों से पावापुरी में जल मंदिर के सामने एक किराए के मकान में रहकर कपड़े की दुकान चला रहे थे. लेकिन व्यापार में लगातार घाटा और लगभग पांच लाख रुपये के कर्ज ने पूरे परिवार को मानसिक तनाव में डाल दिया. इसी आर्थिक दबाव के चलते यह खौफनाक कदम उठाने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही राजगीर डीएसपी सुनील कुमार, इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज और पावापुरी ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने अभी तक घटना की आधिकारिक वजह की पुष्टि नहीं की है, लेकिन शुरुआती जांच में आत्महत्या की कोशिश का संकेत मिला है.
 
धर्मेंद्र कुमार का छोटा बेटा इस त्रासदी से सुरक्षित है क्योंकि उसने ज़हर नहीं खाया था. वह फिलहाल पुलिस की देखरेख में है. चिकित्सकों के अनुसार, पीड़ितों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, और उन्हें बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस के अनुसार, पांचों ने संभवतः सल्फास खाया था. फिलहाल दो बच्चियों की मौत की खबर सामने आई है, लेकिन प्रशासनिक पुष्टि का इंतजार है. यह घटना समाज के सामने यह बड़ा सवाल खड़ा करती है कि आर्थिक तंगी और मानसिक दबाव जैसे मुद्दों पर समय रहते क्यों नहीं ध्यान दिया जाता. पुलिस और प्रशासन इस मामले की गहन जांच कर रही है.
 

अधिक खबरें
पीरपैंती में शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने मतगणना कंट्रोल रूम पर लगाया दबाव बनाने का आरोप
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 3:41 PM

भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत बड़ी मोहनपुर मध्य विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक प्रमोद मंडल की हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिजनों के अनुसार यह हादसा मतगणना कार्य के अत्यधिक दबाव और तनाव के चलते हुआ. मृतक की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि कंट्रोल रूम से कॉल आया कि जल्द पहुंचें, तभी उनके पति तनाव में आ गए

सड़क हादसे में दुकानदार की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 3:34 PM

भागलपुर में सड़क हादसे में नाश्ता दुकानदार की मौत हो गई. घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगच्छी बाईपास स्थित बिहारीपुर ओवर ब्रिज के पास हुई मृतक की पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र के जानीपुर निवासी रामस्वरूप मंडल (50) के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार, मृतक निजी काम से भागलपुर आया था और शाहकुंड घर लौट रहे थे.

पावापुरी में पारिवारिक त्रासदी: कर्ज से परेशान एक ही परिवार के पांच लोगों ने खाया ज़हर, दो बच्चियों की मौत
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 11:12 AM

नालंदा जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से टूटे एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने सामूहिक रूप से ज़हर खा लिया. इस हृदयविदारक घटना में दो नाबालिग बच्चियों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.

आरा में बिहार बदलाव सभा के दौरान अचानक मंच पर प्रशांत किशोर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:42 PM

भोजपुर जिले के आरा वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को जन सुराज की बिहार बदलाव सभा के दौरान प्रशांत किशोर की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद मंच पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. आनन फानन में प्रशांत किशोर को आरा के शांति मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच 40 DSP का ट्रांसफर, पटना को मिले 7 नए एसडीपीओ
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:45 PM

बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाक्रम और खासकर राजधानी पटना में लगातार हो रही हत्याओं ने राज्य की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है. पुलिस पर सवालों की बौछार के बीच गृह विभाग ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक reshuffle करते हुए बिहार पुलिस सेवा के 40 डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) का तबादला कर दिया है.