झारखंड » चतराPosted at: जुलाई 17, 2025 चतरा में हाथियों का आधी रात को तांडव, घर तोड़े, अनाज खाया और फसल कर गए बर्बाद
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चतरा जिले के टंडवा राहम पंचायत के नावाटांड गांव में आधी रात में हाथियों के एक झुंड ने जमकर उत्पात मचाया हैंकरीब 10 हाथियों ने गांव में घुसकर एक घंटे तक तबाही मचाई, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. अचानक गांव की गलियों में हाथियों का झुंड घुस आया और सीधे घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. कई घरों की दीवारें और खिड़कियां तोड़ दी गई. एक घर की खिड़की हाथियों ने तोड़ दी, जबकि उसी कमरे में परिवार के सदस्य सो रहे थे. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. हाथियों ने न सिर्फ घरों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि घरों में रखे अनाज को भी चट कर गए और खेतों में खड़ी फसलों को रौंद डाला. इस हमले से ग्रामीणों का भारी नुकसान हुआ हैं. घटना के बाद घबराए ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी.