प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो के मेन रोड,ब्लॉक चौक सर्कस मैदान के समीप बिजली का कवर एलटी तार जलकर टूटू कर गिरने से एक बड़ी दुर्घटना होते होते बच गया.हालांकि इस जर्जर बिजली तार के चलते कोई बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है,बता दे कि इस एलटी तार को महीनों पूर्व ही सड़क चौड़ीकरण होने के दौरान आरकेडी कंपनी के द्वारा कवर बिजली तार लगाया गया था,जो दर्जनों जगह पर कटा छटा हुआ है और जिसको टेप मार मार के जोड़-जोड़ के लगा दिया गया है, जिस कारण आए दिन ये तार जल जाता है,इस जगह पर तार जलने की यह तीसरी घटना है,जिससे बनाने में बिजली कर्मी भी हिचकीचाते हुए नजर आते हैं ,ब्लॉक चौक में बिजली उपभोक्ता इस बिजली की समस्या से काफी परेशान है.
इस मौके पर मौजूद बिजली उपभोक्ता हरिशंकर शाही ने कहा कि हम लोग आए दिन बिजली की संकट से जूझ रहे हैं,सड़क चौड़ीकरण के दौरान आरकेडी कंपनी के द्वारा जब नया पोल गाड़ कर बिजली का कवर तार को लगाया गया,उस समय वह काफी कटा हुआ तार था,जो कई जगहों पर जोड़ा हुआ था,जिसे लगा दिया गया,लगभग 10 बिजली पोल का तार का स्थिति यही है,जिस कारण आए दिन ये तार जल जाता है और लो वोल्टेज की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है,हम लोगों ने इसे कई बार बदलने की मांग की है,लेकिन बिजली विभाग इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है.
मौके पर मौजूद चंद्रशेखर शाही ने कहा कि हम लोग ब्लॉक चौक के निवासी हैं और मेन एलटी तार जो लगाया गया है इतना जर्जर तार है,कई जगह पर कटा हुआ है जिसे जोड़कर काम चलाव बनाया गया है,जिसके चलते हम लोगों को बिजली आपूर्ति बहुत नहीं के बराबर मिलती है,और आए दिन तार के जल जाने से हम लोग परेशान रहते हैं,इसे जल्द बदल दिया जाए ताकि हम लोग राहत के साथ लें सकेंगे.
वहीं मौजूद ब्लॉक चौक निवासी रोशन केसरी ने भी कहा है कि भरनो में बिजली के लचर व्यवस्था से आम जनता त्रस्त है और बिजली विभाग को आम जनता के समस्या से कोई लेना-देना नहीं है,ब्लॉक चौक में जो तार बदला गया था वह कटा-छटा तार है,इसके चलते तार जल जाने से एक बड़ा दुर्घटना होते-होते बच गया,लेकिन यह सब विभाग को दिखाई नहीं देता है,बिजली विभाग को बार-बार तार बदलने की मांग की जा चुकी है लेकिन इस दिशा पर कोई पहल नहीं हुआ.वहीं इधर वहां मौजूद ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार से दूरभाष पर बात कर इस जर्जर तार को बदलने की मांग की गई,तो उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल इसे जोड़ दे आगे इस दिशा पर कार्रवाई करते हुए नया तार देकर इसे बदलने का काम किया जाएगा.
इस मौके पर बिजली कर्मी मीर तबरेज,ओमप्रकाश केसरी सहित अन्य बिजली कर्मी मौजूद थे,इन्होंने इसी कटा हुआ एलटी तार को फिर से दोबारा किसी तरह से जोड़कर काम चलाऊ बना दिया है,लेकिन बिजली कर्मियों का कहना है कि यह लगातार इस तरह से हो रहा है,इसे जब तक नहीं बदला जाएगा तब तक यह समस्या हमेशा बनी रहेगी,नया तार लग जाने के बाद इस समस्या का समाधान हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: जमुई में रिश्वत लेते दो अधिकारी रंगेहाथ गिरफ्तार, निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई