Monday, Jul 21 2025 | Time 01:20 Hrs(IST)
झारखंड » गुमला


भरनो में बिजली का कवर एलटी तार बार-बार जलकर टूटने से बिजली आपूर्ति ठप

बिजली उपभोक्ता परेशान, बिजली तार की गुणवत्ता पर सवाल
भरनो में बिजली का कवर एलटी तार बार-बार जलकर टूटने से बिजली आपूर्ति ठप

प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत

भरनो/डेस्क: एनएच  23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो के मेन रोड,ब्लॉक चौक सर्कस मैदान के समीप बिजली का कवर एलटी तार जलकर टूटू कर गिरने से एक बड़ी दुर्घटना होते होते बच  गया.हालांकि इस जर्जर बिजली तार के चलते कोई बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है,बता दे कि इस एलटी तार को महीनों पूर्व ही सड़क चौड़ीकरण होने के दौरान आरकेडी कंपनी के द्वारा  कवर बिजली तार लगाया गया था,जो दर्जनों जगह पर कटा छटा हुआ है और जिसको टेप मार मार के जोड़-जोड़ के लगा दिया गया है, जिस कारण आए दिन ये तार जल जाता है,इस जगह पर तार जलने की यह तीसरी घटना है,जिससे बनाने में बिजली कर्मी भी हिचकीचाते हुए नजर आते हैं ,ब्लॉक चौक में बिजली उपभोक्ता इस बिजली की समस्या से काफी परेशान है.

इस मौके पर मौजूद बिजली उपभोक्ता हरिशंकर शाही ने कहा कि हम लोग आए दिन बिजली की संकट से जूझ रहे हैं,सड़क चौड़ीकरण के दौरान आरकेडी कंपनी के द्वारा जब नया पोल गाड़ कर बिजली का कवर तार को लगाया गया,उस समय वह काफी कटा हुआ तार था,जो कई जगहों पर जोड़ा हुआ था,जिसे लगा दिया गया,लगभग 10 बिजली पोल का तार का स्थिति यही है,जिस कारण आए दिन ये तार जल जाता है और लो वोल्टेज की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है,हम लोगों ने इसे कई बार बदलने की मांग की है,लेकिन बिजली विभाग इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है.

मौके पर मौजूद चंद्रशेखर शाही ने कहा कि हम लोग ब्लॉक चौक के निवासी हैं और मेन एलटी तार जो लगाया गया है इतना जर्जर तार है,कई जगह पर कटा हुआ है जिसे जोड़कर काम चलाव बनाया गया है,जिसके चलते हम लोगों को बिजली आपूर्ति बहुत नहीं के बराबर मिलती है,और आए दिन तार के जल जाने से हम लोग परेशान रहते हैं,इसे जल्द बदल दिया जाए ताकि हम लोग राहत के साथ लें सकेंगे.

वहीं मौजूद ब्लॉक चौक निवासी रोशन केसरी ने भी कहा है कि भरनो में बिजली के लचर व्यवस्था से आम जनता त्रस्त है और बिजली विभाग को आम जनता के समस्या से कोई लेना-देना नहीं है,ब्लॉक चौक में जो तार बदला गया था वह कटा-छटा तार है,इसके चलते तार जल जाने से एक बड़ा दुर्घटना होते-होते बच गया,लेकिन यह सब विभाग को दिखाई नहीं देता है,बिजली विभाग को बार-बार तार बदलने की मांग की जा चुकी है लेकिन इस दिशा पर कोई पहल नहीं हुआ.वहीं इधर वहां मौजूद ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार से दूरभाष पर बात कर इस जर्जर तार को बदलने की मांग की गई,तो उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल इसे जोड़ दे आगे इस दिशा पर कार्रवाई करते हुए नया तार देकर इसे बदलने का काम किया जाएगा.

इस मौके पर बिजली कर्मी मीर तबरेज,ओमप्रकाश केसरी सहित अन्य बिजली कर्मी मौजूद थे,इन्होंने इसी कटा हुआ एलटी तार को फिर से दोबारा किसी तरह से जोड़कर काम चलाऊ बना दिया है,लेकिन बिजली कर्मियों का कहना है कि यह लगातार इस तरह से हो रहा है,इसे जब तक नहीं बदला जाएगा तब तक यह समस्या हमेशा बनी रहेगी,नया तार लग जाने के बाद इस समस्या का समाधान हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: जमुई में रिश्वत लेते दो अधिकारी रंगेहाथ गिरफ्तार, निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई

अधिक खबरें
पढ़ाई कर अपना करियर बनाएं बच्चे, नशा-पान एवं मोबाइल फोन से बच्चों को दूर रखें अभिभावक - एसआई विकास कुमार
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 7:56 PM

घाघरा प्रखंड के रन्हे स्थित चिल्ड्रन अकैडमी प्लस टू विद्यालय के सभागार में शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ विचार गोष्ठी सह नशा के दुष्प्रभाव पर एक बैठक रखी गई . बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई. बैठक में विद्यालय के प्रबंधक विजय साहू के द्वारा बच्चों के पढ़ाई, गृह कार्य करना, एवं स्कूल डायरी पर अभिभावकों के

मायापुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ससुराल और मायके पक्ष में मारपीट, कई घायल
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 7:34 PM

पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत मायापुर गांव में शुक्रवार रात को एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान लक्ष्मी देवी (25 वर्ष) पति दुलाराम मुर्मू के रूप में की गई है..घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग मायापुर स्थित ससुराल पहुंचे, जहां उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. इसी दौरान दोनों पक्षों

ड्रग्स, कोकीन और गांजा की लत में डूब रहे बसिया प्रखंड के युवा, बेखौफ सौदागर कर रहे नशे का कारोबार
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 7:26 PM

गुमला जिला के बसिया प्रखंड की पहचान यहां की स्कूली शिक्षा की अच्छी व्यवस्था, यहां के लोगों के सहज स्वभाव और आपसी भाईचारे की पहचान से जाना जाता है पर अफसोस की बात है आज बसिया प्रखंड उड़ता पंजाब बनने की कगार पर पहुंच चुका है ड्रग्स, कोकीन, और गांजा के लत में डूब रहे हैं यहां के युवा. युवाओं को देश का भविष्य बोला जाता

चैनपुर में मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला घायल, दो बाइक सवार भी जख्मी
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 6:44 PM

चैनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास एक मोटरसाइकिल ने एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक और उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, केड़ेंग गांव निवासी जस्टिन तिग्गा पिता स्व. मिल्यानुस तिग्गा और पंकज कुजूर पिता संतोष कुजूर एक मोटरसाइकिल

बसिया प्रखंड के भागीडेरा में बारिश के कारण गरीब का कच्चा मकान गिरा, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 5:57 PM

बसिया प्रखंड के भागीडेरा ग्राम में दीपक साहू का मिट्टी का कच्चा मकान हो रही लगातार बारिश के कारण शनिवार को गिर गया. गनीमत रही कि यह हादसा दिन में हुआ और किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई. दीपक साहू की पत्नी ने बताया कि हमारा दो रूम का कच्चा मकान है जो बारिश के कारण गिर गया. हमारे चार लड़की बच्चे हैं अब हम लोगों के पास रहने के लिए