न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के मैट्रिक, इंटरमीडिएट, मदरसा और मध्यमा परीक्षा के शीर्ष छात्रों को आज, सोमवार को सम्मानित किया जाएगा, यह सम्मान झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के स्थापना और सम्मान समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा. इन छात्रों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से नवाजा जाएगा.
मैट्रिक और इंटरमीडिएट के सभी संकायों के पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के राज्य टॉपर्स को यह सम्मान मिलेगा, साथ ही मदरसा की विभिन्न परीक्षाओं, मध्यमा और इंटरमीडिएट (वोकेशनल) के राज्य टॉपर्स को भी सम्मानित किया जाएगा. इस समारोह में शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम टॉपर्स को सम्मानित करेंगे.
बता दें कि 13 छात्रों को स्वर्ण पदक, 4 को रजत पदक और 5 को कांस्य पदक प्राप्त होगा. राज्य के शीर्ष छात्रों को 21 हजार रुपये, दूसरे स्थान के छात्र को 15 हजार रुपये और तीसरे स्थान के छात्र को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, उन्हें मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा.