Wednesday, Feb 19 2025 | Time 00:06 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड में love marriages में तलाक के मामले बढ़े, जानें इसके पीछे की प्रमुख वजहें

झारखंड में love marriages में तलाक के मामले बढ़े, जानें इसके पीछे की प्रमुख वजहें

 न्यूज 11 भारत 


रांची/डेस्क: झारखंड में प्रेम विवाह के बाद तलाक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिला अदालतों में दर्ज मामलों से पता चलता है कि दहेज प्रताड़ना, पति-पत्नी के छोटे-मोटे विवाद और ससुराल में बहू के आचरण जैसे कारणों से तलाक के मामले लगातार अदालत तक पहुंच रहे हैं. खासतौर पर प्रेम विवाहों में तलाक के मामले अधिक सामने आ रहे हैं, जिसके पीछे अहंकार और एक-दूसरे की पसंद-नापसंद का सम्मान न करना बड़ी वजह बताई जा रही है.


प्रेम विवाह में तलाक के मामलों में इजाफा


सिविल कोर्ट में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) शादी के बाद होने वाले विवादों और तलाक के मामलों को सुलझाने की कोशिश करता है. मध्यस्थता केंद्र में इन मामलों पर चर्चा की जाती है. मध्यस्थ पीएन सिंह के अनुसार, प्रेम विवाहों में तलाक के मामले अधिक देखे जाते हैं, जिनका मुख्य कारण अहंकार की समस्या है. इसके अलावा, पति-पत्नी के बीच शारीरिक आकर्षण में असमानता भी तलाक का कारण बनता है.


पसंद-नापसंद बनी तलाक की बड़ी वजह


मध्यस्थों का कहना है कि शादी के बाद एक-दूसरे की पसंद-नापसंद का सम्मान न करना, पारिवारिक हस्तक्षेप, और ज्ञान या व्यवहार की कमी तलाक का बड़ा कारण बन रहे हैं. सास का अत्यधिक हस्तक्षेप भी कई बार परिवारों के टूटने का कारण बनता है. मध्यस्थों का सुझाव है कि शादी से पहले सभी संबंधित पक्षों की काउंसलिंग कराई जाए, जिससे पति-पत्नी शादी का महत्व और जिम्मेदारियां समझ सकें.


मुकदमों की संख्या में लगातार वृद्धि


रांची सिविल कोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में 643, वर्ष 2023 में 773, और 2024 में जून तक 309 तलाक और पारिवारिक विवाद के मामले दर्ज किए गए. हालांकि, मध्यस्थता केंद्र में इनमें से कई मामलों को सुलझाने की कोशिश की गई है. वर्ष 2024 के आधे साल में ही 294 मामलों को सुलझाया जा चुका है.


शादी के 30 साल बाद तलाक की अर्जी


अदालत में तलाक के एक मामले में 48 वर्षीय महिला ने 30 साल की शादी के बाद अपने 55 वर्षीय पति से तलाक की अर्जी दी है. इस दंपति के बच्चे भी शादी के लायक हो चुके हैं, लेकिन फिर भी पारिवारिक विवाद के कारण यह मामला अदालत में पहुंचा है. फिलहाल, मध्यस्थता केंद्र में दोनों पक्षों के बीच सुलह का प्रयास जारी है.


यह भी पढे:क्या आज अरविंद केजरीवाल को मिलेगी जमानत? सुप्रीम कोर्ट में शराब नीति घोटाले पर अहम सुनवाई


बच्चा न चाहने पर तलाक की नौबत


एक और मामला तब सामने आया जब एक इंजीनियर और उसकी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली पत्नी के बीच बच्चा न होने को लेकर विवाद हुआ. पति और ससुराल वाले बच्चा चाहते थे, जबकि पत्नी का कहना था कि वह फिलहाल करियर पर ध्यान देना चाहती है. इस असहमति के कारण तलाक का मुकदमा कोर्ट में दर्ज कर दिया गया.


 
अधिक खबरें
बरवाडीह में मनाया गया ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल का 60वां स्थापना दिवस
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 9:22 PM

रेलवे बरवाडीह शाखा में ट्रेन मैनेजर का मातृ संगठन ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल का 60 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर उपसचिव राजू कुमार सिंह द्वारा मंडल सचिव की उपस्थिति में संगठन का झंडा फहराया एवं सदस्यों को शुभकामनाएं दी.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: यार्ड कंजेशन की वजह से इन ट्रेन के समय में परिवर्तन, देखें पूरी डिटेल्स
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 8:47 PM

यार्ड कंजेशन की वजह से ट्रेन संख्या 18624 हटिया - इस्लामपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/02/2025 के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है, यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 19:10 बजे के स्थान पर 20:10 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.

झारखंड के कई IAS अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूजा सिंघल बनाई गई सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेन्स विभाग की सचिव
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 8:33 PM

झारखंड सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दिया है. पदस्थापन हेतु प्रतीक्षारत आईएएस पूजा सिंघल को अगले आदेश तक सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेन्स विभाग, झारखण्ड, रांची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के शिष्टमंडल ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 7:49 AM

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज पुष्कर महतो के नेतृत्व में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट की तथा विभिन्न विषयों से संबंधित एक ज्ञापन समर्पित किया.

रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित होगा 4th South Asian Senior Athletics Championships
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 7:31 PM

राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 3 से 5 मई, 2025 तक 4th South Asian Senior Athletics Championships का आयोजन होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव के शीर्ष एथलीट्स दमखम दिखाएंगे. दक्षिण एशिया के बेहतरीन एथलीट्स के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में रांची खेलप्रेमियों का जमावड़ा लगने वाला है.