अमित दत्ता/ न्यूज़11 भारत
तमाड़/डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और झारखंड के लाल महेंद्र सिंह धौनी शुक्रवार को अपने परिवार संग सोलहभुजी मां दिउड़ी मंदिर पहुंचे. पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ धौनी ने विधिवत पूजा-अर्चना की और माता का आशीर्वाद लिया. जैसे ही लोगों को उनके आगमन की भनक लगी, मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. धौनी के दर्शन के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. ‘धौनी…धौनी’ के नारों से मंदिर परिसर गूंज उठा, लेकिन प्रशासन की चुस्त व्यवस्था के चलते कोई अफरा-तफरी नहीं मची.
कड़ी सुरक्षा के बीच पूजा-अर्चना
धौनी के कार्यक्रम के दौरान एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा और डीएसपी ओम प्रकाश खुद मौके पर मौजूद रहे. दोनों अधिकारियों की निगरानी में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और भीड़ को सधे अंदाज़ में नियंत्रित किया. महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मियों की टीम ने शांति व्यवस्था बनाए रखी.
गहरी आस्था है धौनी की मां सोलहभुजी में
मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पांडा ने बताया कि धौनी मां सोलहभुजी के प्रति गहरी आस्था रखते हैं. “जब भी समय मिलता है, वे बिना प्रचार के माता के दर्शन के लिए आते हैं,” उन्होंने कहा. इस बार भी उन्होंने विशेष पूजा कर माता का आशीर्वाद लिया. धौनी कुछ समय तक मंदिर परिसर में रुके और फिर शांतिपूर्वक रांची के लिए रवाना हो गए. मंदिर में मौजूद हर शख़्स के चेहरे पर धौनी के दर्शन की खुशी साफ झलक रही थी.
"धौनी आए…मां का आशीर्वाद पाया… और दिलों को छू गए!"