न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई हैं. जहां द्वारका में एक अपार्टमेंट के सातवें मंजिल में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. जिसके बाद कुछ ही देर में पूरा अपार्टमेंट आग की लपटों से घिर गया. अपने आपको बचाने के लिए एक परिवार के सदस्य सातवीं मंजिल से नीचे कूद गए. उस हादसे में एक बेटा, बेटी और पिता की मौत हो गई. ये घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की हैं.
दमकल विभाग के अनुसार, द्वारका सेक्टर-13 स्थित एक बहुमंजिला अपार्टमेंट में आग लगने की खबर उन्हें मिली थी. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौजूद हैं. आग इतनी भयावह थी कि आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. आगे उन्होंने बताया कि आग की लपटों से खुद को घिरा देख सातवीं मंजिल से दो बच्चों के साथ पिता ने छलांग लगा दी.
पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली कि शपथ सोसाइटी में 8वीं और 9वीं मंजिल पर आग लग गई. मृतकों में दो बच्चे (जिसमें एक लड़का और लड़की, दोनों की उम्र 10 साल) और पिता यश यादव (35 साल) खुद को बचाने के लिए बालकनी से कूद गए. बच्चों को आकाश अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. वहीं यश यादव को भी आईजीआई अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि गनीमत यह रही कि यश की पत्नी और बड़ा बेटा आग से बच गए. उन्हें इलाज के लिए आईजीआई अस्पताल भेजा गया हैं. फिलहाल सोसायटी के सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया हैं. इसके अलावा बिजली और पीएनजी कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं बंद कर दी गई हैं. मौके का जायजा के लिए डीडीए और एमसीडी को सूचित कर दिया गया हैं. साथ ही परिवार की सहायता के लिए आकाश और आईजीआई अस्पताल में टीमें तैनात हैं.
अधिकारी ने बताया कि फ्लैट में दो-तीन लोग फंसे होने की आशंका हैं. फिलहाल, किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं.