न्यूज़11 भारत
जगन्नाथपुर/डेस्क: जगन्नाथपुर पंचायत भवन में एक विशेष साइबर क्राइम अवेयरनेस कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को इंटरनेट से जुड़े खतरों और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना था. इस कार्यक्रम के आयोजक श्री निर्मल सिंकु थे. कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में आईटी प्रोफेशनल, एथिकल हैकर और साइबर इन्वेस्टिगेटर कृष्णा दिग्गी उपस्थित रहे, जिन्होंने साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं.
दिग्गी ने बताया कि आज के डिजिटल युग में फिशिंग अटैक, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग और फर्जी कॉल्स जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. उन्होंने छात्रों को बताया कि इन अपराधों से कैसे सतर्क रहा जाए और क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए. उन्होंने लाइव डेमो के माध्यम से यह दिखाया कि कैसे हैकर एक साधारण मोबाइल फोन या लिंक के जरिए किसी का निजी डेटा चुरा सकते हैं. उन्होंने वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि साइबर सुरक्षा केवल तकनीकी ज्ञान का विषय नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है.
कार्यशाला में कृष्णा चतर, गोविंद दास सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए. सभी प्रतिभागियों ने विषय में गहरी रुचि दिखाई और अपने सवालों के माध्यम से चर्चा को और भी जानकारीपूर्ण बनाया. यह कार्यशाला न केवल छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक रही, बल्कि उन्हें डिजिटल सुरक्षा को गंभीरता से लेने के लिए भी प्रेरित किया. आयोजकों ने भविष्य में और भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया.