न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर कपल एक दूसरे के साथ समय व्यक्त करने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. कभी सड़क किनारे मरीन ड्राइव पर हाथों में हाथों डाले उन पलों को जीते है तो कभी कुछ लेकिन क्या हो जब यही हसीन पल मातम में बदल जाए. ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली के एक कपल के साथ. जहां वे गए तो थे मोमोस खाने लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जो वे कभी नहीं भूल पाएंगे.
ये घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही हैं. घायल की पहचान आदित्य (22) के रूप में हुई है. एक दंपत्ति आदित्य अपनी पत्नी के साथ मोमो खाने आया हुआ था. तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिससे गोली आदित्य के पीठ पर लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसके अंकल मुरारी शर्मा ने उसे तुरंत डॉ. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल प्रशासन ने रात 10:10 बजे पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गीता कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
पीठ में लगी गोली, रीढ़ की हड्डी में फंसी
पुलिस को SBI एटीएम के पास सड़क पर खून के धब्बे मिले. शुरुआती जांच में सामने आया कि आदित्य अपनी पत्नी भूमि के साथ मोमो खाने आया था, तभी किसी ने पीछे से गोली चला दी. डॉक्टरों के मुताबिक, गोली उसकी रीढ़ की हड्डी में फंसी हुई हैं. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं. घायल की पत्नी भूमि ने पुलिस को बताया कि आदित्य का कुछ लोगों से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. उन्हीं में से 3-4 लोग दोपहर में उससे पैसे वापस करने की धमकी देकर गए थे. पुलिस को शक है कि गोलीकांड उसी रंजिश का नतीजा हैं.
क्रिमिनल बैकग्राउंड का रहा है आदित्य
जांच में पता चला है कि आदित्य का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड हैं. उसे इसी साल जून में प्रीत विहार थाना क्षेत्र में दर्ज एक लूट के मामले (FIR No. 242/25) में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल को सील कर फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए हैं. आस-पास के CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं. प्रारंभिक जांच में मामला पुराने पैसों के विवाद का लग रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं.
यह भी पढ़े: बाराबंकी में दिल दहला देने वाला हादसा! ट्रक और अर्टिगा की जोरदार टक्कर में 6 की मौत, 2 घायल