गौरव पाल/न्यूज 11,भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के जड़ापाल और कंदरर जंगल क्षेत्र में गो-तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा और उनकी टीम ने 10 मवेशियों को तस्करों से जब्त किया. ये मवेशी पैदल ले जाए जा रहे थे. पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. इसी अफरा-तफरी का लाभ उठाकर गो-तस्कर मौके से फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी मवेशियों को सुरक्षित बरामद कर लिया.
बाद में थाना प्रभारी ने चार बछड़ों और छह बैलों को संबंधित ग्रामीणों को सौंप दिया. जिन ग्रामीणों को मवेशी दिए गए, उनमें सियालबिंदा के संजय बेरा को दो बछड़े, भुइया हांसदा को दो बछड़े, सिरबई गांव के नारायण मुर्मू और कंदर के मोहन मुर्मू को दो बैल तथा शेखर हेंब्रम को दो बैल शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार, ये मवेशी ओडिशा के मयूरभंज जिले के सारसोकोना हाट से अवैध रूप से लाए जा रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है और तस्करों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: जनजातीय विकास को लेकर झारखंड के मंत्री चमरा लिंडा ने दिल्ली में की केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव से मुलाकात