प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा का मतगणना बाजार समिति हजारीबाग में चार जून को होगी. मतों की गिनती सुबह 8 बजे से पांच हॉल में शुरू होगा. बड़कागांव विधानसभा 22 टेबल पर 21 राउंड में 456 बूथ के मतों की गिनती होगी. मांडू विधानसभा 21 टेबल पर 25 राउंड में 510 बूथ के मतों की गिनती होगी. बरही विधानसभा हॉल के 20 टेबल में 20 राउंड में 400 बूथों के मतों की गिनती होगी. हजारीबाग विधानसभा 22 टेबल पर 23 राउंड में 486 बूथ के मतों की गिनती होगी. रामगढ़ विधानसभा 20 टेबल पर 21 राउंड में 402 बूथ के मतों की गिनती होगी.
इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर, पोस्टल बैलेट सिस्टम से पड़े मत की गिनती के लिए 15 टेबल लगाए जाएंगे. पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 40 टेबल लगाए जाएंगे. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलेट से लगभग 14500 मत पड़े है. इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से लगभग 3300 वोट पड़े हैं. सभी पांच मतगणना हॉल में 17 प्रत्याशियों के एजेंट होंगे. बड़कागांव में 22, बरही में 20, मांडू में 21, हजारीबाग में 22, रामगढ़ में 20, इटीबीएस हॉल में 15 और पोस्टल बैलेट हॉल में 40 एजेंट होंगे. सभी हॉल में प्रत्याशी का एक-एक एआरओ भी होगा. मतों की गिनती पहला राउंड का रूझान आने में लगभग एक घंटा से अधिक समय लगेगा. इस बार ऑनलाइन इनकोर सॉप्टवेयर से मतों की गिनती का परिणाम ऑनलाइन दिखेगा.
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 12, 43798 वोट पड़े
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 12 लाख 43 हजार 798 वोट पड़े हैं. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या छह लाख 37 हजार 113 मत और पुरुष मतदाता छह लाख 11 हजार 667 मत पड़े हैं. पुरुष मतदाता का वोट प्रतिशत 61.37 प्रतिशत है, जबकि महिला मतदाता का वोट प्रतिशत 67.63 प्रतिशत है. ओवर ऑल पूरे लोकसभा क्षेत्र का वोट प्रतिशत 64.39 प्रतिशत है. पुरूष और 114943 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. कुल मतदान 207184 हुआ बड़कागांव विधानसभा में 130362 पुरूष और 125346 महिला मतदाताओं ने वोट दिया. कुल मतदान 255718 हुआ. रामगढ़ विधानसभा में 125839 पुरुष और 123582 महिला मतदाताओं ने वोट दिया, कुल वोट 249421 हुआ. मांडू विधानसभा में 133472 पुरूष और 142410 महिला मतदाताओं ने वोट दिया कुल वोट 275888 पड़ा. हजारीबाग विधानसभा 129753 पुरुष और 130832 महिला मतदाताओं वोट किया. कुल वोट 260587 पड़ा.