न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: मधेपुरा में रविवार को 15 परीक्षा केंद्रों पर बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में आयोजित हो रही है. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुबह से ही बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में परीक्षार्थी निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे. परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई, प्रवेश के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी की गहन जांच की गई. परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए सभी केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे. इसके साथ ही ज्वेलरी, घड़ी, ब्लूटूथ, मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस केंद्र के अंदर ले जाने की पूरी तरह मनाही थी. सिपाही भर्ती की अगली परीक्षाएं 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त को निर्धारित हैं.
परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस बल और पर्यवेक्षकों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता न हो. जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से जुड़े सभी निर्देशों का पालन करें और अनुशासित ढंग से परीक्षा प्रक्रिया में शामिल हों.