नाक पर रुमाल रख सड़क पर चल रहे हैं लोग, नगर आयुक्त से वार्ता के बाद भी नहीं निकला हल
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित कराने के स्थानीय स्तर पर हो रहे प्रयास फिलहाल कामयाब होते नहीं दिख रहे हैं. बुधवार को नगर निगम कर्मचारियों के प्रतिनिधियों तथा नव पदस्थापित नगर आयुक्त योगेन्द्र प्रसाद की वार्ता हुई, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया.
जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त ने प्रतिनिधियों से कहा कि कर्मचारियों की जो मांगे है, वो राज्य स्तर की है और उसका समाधान सरकार स्तर से ही होना हैं. स्थानीय स्तर पर समाधान की गुंजाइश नहीं हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कर्मचारी सांकेतिक रूप से हड़ताल जारी रखना चाहें तो रखें लेकिन नगर वासियों और अपने शहर के हित में सफाई कार्य को शुरू करें.
इस विषय पर उन्होंने प्रतिनिधियों से अपने सफाई मित्रों से वार्ता करके अवगत कराने के लिए कहा. प्रतिनिधियों में झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन हजारीबाग के अध्यक्ष चुम्मू राम, सचिव दीपक गोस्वामी, कोषाध्यक्ष गौतम राम, सुधीर राम, बजरंग, अहमद रजा मुख्य रूप से शामिल थे. इन्होंने अपने सफाई कर्मी साथियों के बीच नगर आयुक्त की बातों को रखा लेकिन सफाई कर्मी राजी नहीं हुए. बताया गया है कि नगर आयुक्त गुरुवार को खुद सफाई कर्मचारियों से बात करेंगे. ज्ञात हो कि महासंघ के आह्वान पर नगर निगम के कर्मी और सप्सई कर्मी छह सूत्री मांगों को लेकर 23 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. लिहाजा 12 दिनों से शहर में सफाई का कार्य पूरी तरह से ठप हैं.
ऐसे में हर दिन शहर में गंदगी एवं कूड़ों का अंबार बढ़ता ही जा रहा हैं. स्थिति बद से बदतर होती जा रही हैं.