पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा प्रखंड के रन्हे स्थित चिल्ड्रन अकैडमी प्लस टू विद्यालय के सभागार में शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ विचार गोष्ठी सह नशा के दुष्प्रभाव पर एक बैठक रखी गई . बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई. बैठक में विद्यालय के प्रबंधक विजय साहू के द्वारा बच्चों के पढ़ाई, गृह कार्य करना, एवं स्कूल डायरी पर अभिभावकों के जांच और हस्ताक्षर पर चर्चा की गई. साथ ही सत्र 2025 26 के प्रथम अर्धवार्षिक परीक्षा 28.7.2025 से होनी है इसकी जानकारी दी गई .
विद्यालय के प्रधान अध्यापिका मीना देवी के द्वारा विद्यालय में नियमित उपस्थिति के बारे में बातें रखी गई. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित घाघरा थाना के सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने क्षेत्र में बढ़ते नशापन के बारे में जानकारीयां दी. साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी नशा पान से दूर रहें और अपने आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी इससे दूर रखने का प्रयास करें एवं उन्हें जागरूक करें. उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर ध्यान देने को कहें, बच्चों को मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल ना दें . जिस पर बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों ने एक स्वर में कहा कि हम सभी प्रशासन को हर संभव मदद करेंगे और उनके साथ देंगे. बच्चों को मोटरसाइकिल और नशा पान से दूर रखेंगे और पढ़ाई के क्षेत्र में विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रेरित करेंगे . बैठक में घाघरा थाना केशव इंस्पेक्टर विकास कुमार, विद्यालय प्रबंधक विजय साहू, प्रबंधन समिति के सदस्य रश्मि देवी, प्रधान अध्यापिका मीना देवी, उपप्रधान अध्यापिका रीना मिंज, शिक्षक प्रेमचंद साहू, राहुल नाग, अजीत लकड़ा, सहित सभी शिक्षक, अभिभावक उपस्थित थे.