झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 19, 2025 पथ निर्माण की तीन परियोजनाओं को मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पथ निर्माण की तीन परियोजनाओं को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी हैं. अरगोड़ा चौक से वाया कटहल मोड़ चापू टोली एलिवेटेड फ्लाईओवर, करमटोली मोराबादी से साइंस सिटी तक फ्लाईओवर, सांइस सिटी से रिंगरोड फोर लेन, रांची रेलवे सटेशन के पीछे से एयरपोर्ट तक एलिवेटेड कारीडोर एवं फोरलेन. इन तीन परियोजनाओं की प्रस्तुति करण देखने के लिए मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी हैं. डीपीआर बना कर परियोजनाओं को जल्द धरातल पर उतारने का निर्देश दिया गया हैं. रांची की तरह अन्य प्रमुख शहरों मे भी ट्राफिक सुचारू करने के उपाय करने का सीएम ने निर्देश दिया हैं.