राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्क: पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस की टीम ने अभियान चलाकर एक्सयुवी कार से 20 गैलन स्प्रिट पकड़ा है. चंदवा पुलिस ने इस संबंध में बताया कि एक्सयुवी कार में स्प्रिट लोडकर रांची से लातेहार की ओर ले जाया जा रहा है जिसका उपयोग शराब बनाने में किया जाता, उक्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापमारी दल का गठन कर सघन वाहन चेकिंग कर सरोज नगर स्थित मिशन स्कूल के समीप से उक्त वाहन को पकड़ा गया. जिसमें 20 गैलन स्प्रिट बरामद किया गया जिसका वजन करीब 600 लीटर पाया गया. वहीं वाहन चालक भागने में सफल रहे. इस संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या 171/25, उत्पाद अधिनियम दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापमारी की जा रही है. छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावे पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह, पुअनि ललन कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे
यह भी पढ़ें: स्वांग वाशरी के अवार्डी मजदूरों के मामले को लेकर 22 जुलाई को फिर होगी वार्ता