न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य/जिला योजना अनाबद्ध निधि अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में उपायुक्त ने सभी योजनाओं की एक-एक कर विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत जलडेगा टिकरा से गंझूटोली तक पीएमजीएसवाई पथ पर आरसीसी पुल निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कर समय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया. साथ ही वीर चक्र से सम्मानित शहीद जोन ब्रिटो किड़ो के घर से मेन रोड तक प्रस्तावित 1500 फीट पीसीसी पथ योजना को जन विरोध के कारण रद्द कर, उसके स्थान पर नए स्थलों का चयन कर योजना स्वीकृत करने के निर्देश दिए.
उपायुक्त ने भूमि विवाद एवं जन विरोध से बाधित योजनाओं को भी निरस्त कर, उनके स्थान पर नई उपयोगी योजनाओं को स्वीकृति देने की बात कही. उन्होंने भवन प्रमंडल, एनआरईपी, स्पेशल डिवीजन एवं आरईओ सहित सभी कार्य एजेंसियों को सौंपे गए कार्यों को समय पर पूर्ण करने और पूर्ण योजनाओं का यूसी पत्र शीघ्र प्रेषित करने का निर्देश दिया. साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत योजनाओं को भी तय समय-सीमा में पूरा करने की बात दोहराई. अंत में उपायुक्त महोदय ने सभी पदाधिकारियों एवं जूनियर इंजीनियरों से क्षेत्र भ्रमण के दौरान ऐसे योजनाओं का प्रस्ताव देने को कहा, जिनसे ग्रामीणों की मूलभूत समस्याएं जैसे पथ, पुलिया, पेयजल आदि का समाधान हो सके.
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के पदाधिकारी एवं जेईई उपस्थित रहे.