न्यूज़11 भारत
बरिहि/डेस्क: बरही थाना क्षेत्र के धनबाद रोड एनएच 19 पर बरही स्थित राधा गोपाल इस्पात प्लांट में बॉयलर फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना मिलते ही, बरही एसडीपीओ अजीत कुमार बरही एसडीओ जॉन टुडू, बरही थाना आभाष कुमार, बरही विधायक मनोज कुमार यादव तत्काल घटनास्थल का जायजा लिया. स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है और घटना के कारणों की गहन जांच जारी है.
इस हृदय विदारक घटना से प्रभावित पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मनोज यादव ने बताया कि मैं सभी फैक्ट्री संचालकों को यह स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि सुरक्षा मानकों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जान-माल का नुकसान किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है. मैंने पुलिस प्रशासन से इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
इसके अतिरिक्त, मैंने प्रशासन को बरही में संचालित अन्य सभी फैक्टरियों में सुरक्षा मानकों की जानकारी लेने और उनका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुनरावृत्ति न हो. 'जन सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.'