श्यामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत पकड़तल्ला इलाके में गंगा नदी से दो लापता महिलाओं पिंकी देवी (35 वर्ष) और रेखा देवी (33 वर्ष) के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. दोनों महिलाएं रोपनी के लिए रसलपुर बहियार गई थीं, जहां से वे संदिग्ध हालात में लापता हो गई थीं. उनके शव पुलिस ने गंगा से बरामद किए, जिनकी स्थिति बेहद चिंताजनक थी, दोनों की जीभ बाहर निकली हुई थी, जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं,जानकारी के मुताबिक, दोनों महिलाएं शाहपुर निवासी वचनदेव मंडल की पत्नी शकुना देवी के साथ रोपनी के लिए गई थीं. शकुना देवी आठ महिलाओं को साथ लेकर गई थीं, लेकिन रोपनी के बाद पिंकी देवी और रेखा देवी वापस नहीं लौटीं. जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की और शकुना देवी से पूछताछ की, तो उन्होंने पहले गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि सभी को नदी पार करा दिया गया है और वे आती ही होंगी जब मामला रसलपुर थाना पहुंचा, तो पुलिस ने शकुना देवी से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने स्वीकार किया कि खेत मालिक प्रदीप यादव ने सभी महिलाओं को गेरुआ नदी पार करवाया था. इसी दौरान पिंकी और रेखा का हाथ छूट गया और वे पानी में बह गईं. उसने यह भी बताया कि घटना के बाद खेत मालिक के कहने पर बात को छुपाया गया. पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के परिजन लगातार हत्या की आशंका जता रहे हैं.
रेखा देवी के पति अशोक मंडल और पिंकी देवी के पति बीरबल मंडल ने खेत मालिक प्रदीप यादव पर जानबूझ कर हत्या कर शव को नदी में बहा देने का आरोप लगाया है.घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार और रसलपुर थाना प्रभारी कन्हैया कुमार के नेतृत्व में मेठ शकुना देवी और खेत मालिक प्रदीप यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत की असली वजह सामने आ सकेगी.