न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचकर नवनिर्वाचित मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की सदस्यता रद्द करने की मांग की. सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार हफीजुल हसन अंसारी ने मंत्री पद की शपथ ली, वह असंवैधानिक हैं. भाजपा ने दलील दी कि जिस तरीके से हफीजुल हसन ने शपथ ली, उससे न तो वह अभी तक मंत्री हैं न ही वो कोई आदेश जारी कर सकते हैं.
शपथ का यह नियम है कि वो अंग्रेजी, हिंदी या किसी भारतीय भाषा मे होना चाहिए. पर हफीजुल हसन ने भारतीय भाषा का प्रयोग नहीं किया. सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि जब शपथ ही असंवैधानिक हो गया तो मंत्री को सदन मे बोलने का अधिकार नहीं है और न ही उन्हें वेतन आदि की सुविधा मिलनी चाहिए. इसके अलावा मंत्री के तौर पर वे कोई फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते हैं. भाजपा के इस प्रतिनिधिमंडल में सुधीर श्रीवास्तव और संजय चौधरी शामिल थे.