न्यूज़11 भारत
बरही/डेस्क: जिले के बरही थाना क्षेत्र के पटना रोड स्थित नहर रोड से एक महिला के गले से सोने के चेन छीनने की घटना प्रकाश में आया है. घटना संध्या साढ़े आठ बजे रात की बताई जाती है.
जानकारी के अनुसार, पटना रोड स्थित नहर रोड निवासी गीता देवी पति उमेश रात्रि करीब साढ़े आठ बजे अपने घर के बाहर टहल रही थी. इसी दौरान एक ब्लू रंग के अपाची गाड़ी पर सवार दो युवक उसके आगे की ओर गया. कुछ हीं देर बाद वह वापस लौटा और मुहल्ले के शिव मंदिर के करीब टहलती महिला के गले से 10 ग्राम का सोने का चेन छीनकर फरार हो गया.
महिला को बाइक का अंतिम चार 8225 दिखाई पड़ा. बाइक के जलती लाइट में दोनो युवकों का चेहरा महिला ने देखा है. महिला का दावा है कि अपराधियों के पुनः देखने से वह पहचान कर लेंगी. मामले के संबध में बरही थाना में बीएनएस की धारा 304 के तरह कांड संख्या 204/25 दर्ज किया जा चुका है.