विकाश कुमार/न्यूज़11 भारत
रोहतास/डेस्क: ये बड़ी खबर सासाराम से आ रही है, जहां आपसी रंजिश में दो युवकों को गोली मार दी गई है. दोनों घायल युवक प्रियांशु पाठक तथा हिमांशु को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. दोनों युवकों के हाथ में गोली लगी है. घटना सासाराम नगर थाना क्षेत्र के लंबेदार सत्तेदार गेट के पास की है. घायल युवक भवाडीह गांव का निवासी है. फिलहाल सासाराम के ही कंपनी सराय में किराए के मकान में रह रहा है/ इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है/ सूचना मिलते ही एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार भी मौके पर पहुंच गए है तथा छानबीन शुरू कर दिया है. एसडीपीओ-1 का कहना है कि आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े: पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा: फेफड़ा फटा, पसलियां टूटीं... मोकामा में दुलारचंद यादव की मौत कैसे हुई?