न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: दानापुर विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार रीतलाल यादव को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत नहीं मिली हैं. शुक्रवार को हाईकोर्ट के जस्टिस अरुण कुमार झा की एकलपीठ ने उनकी आपराधिक रिट याचिका को खारिज कर दिया.
रीतलाल यादव ने भागलपुर जेल में रहते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए औपबंधिक (अस्थायी) जमानत की मांग की थी. हालांकि, कोर्ट ने यह राहत देने से इंकार कर दिया. कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर रीतलाल यादव चाहें तो वे औपबंधिक जमानत के लिए निचली अदालत में आवेदन कर सकते हैं.
गौरतलब है कि, रीतलाल यादव पुलिस कस्टडी में रहते हुए ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. अब हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद उन्हें जेल से ही चुनाव लड़ना होगा.
यह भी पढ़े: मोकामा हत्याकांड के बाद सख्त हुआ चुनाव आयोग, अवैध हथियारों पर कार्रवाई के निर्देश