न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भोजपुरी अभिनेता और नेता पवन सिंह ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर फिर से हमला बोला हैं. तेजस्वी यादव की ‘मां-बहन मान योजना’ के तहत ₹30,000 एक साथ देने की घोषणा पर पवन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि मैंने पहले भी बोला था कि तेजस्वी के कहने और करने में बहुत फर्क होता हैं. सब लोग अपना-अपना काम कर रहे है, रिजल्ट सबके सामने आ जाएगा.
लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों के बीच चुनावी जंग पर भी पवन सिंह ने चुटकी ली. उन्होंने कहा, “जिसको जहां हेलीकॉप्टर उतरता है, उतरने दो.” वहीं, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ द्वारा खेसारी लाल यादव पर की गई टिप्पणी का समर्थन करते हुए पवन सिंह ने कहा कि निरहुआ ने ठीक ही कहा हैं.
खेसारी लाल यादव पर पलटवार करते हुए पवन सिंह ने कहा, “खेसारी लाल मंच से मेरे बारे में क्या-क्या कह रहे है, कि मैंने चार जिंदगियां बर्बाद की है जबकि खुद खेसारी लाल कहते हैं कि वो एक के साथ हैं. मुझे पता है उन्होंने स्टार बनाने के नाम पर कितनी जिंदगियों को बर्बाद किया है करीब 500 लोगों की जिंदगी बर्बाद की हैं. मैं यह बोलना नहीं चाहता था, लेकिन अब सब कुछ सामने आ रहा हैं."
यह भी पढ़े: अब फ्लाइट मिस हो या प्लान बदल जाए 48 घंटे में फ्री टिकट कैंसिल, 21 दिन में पैसा वापस