पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा: फेफड़ा फटा, पसलियां टूटीं.. मोकामा में दुलारचंद यादव की मौत कैसे हुई?

पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा: फेफड़ा फटा, पसलियां टूटीं.. मोकामा में दुलारचंद यादव की मौत कैसे हुई?

पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा फेफड़ा फटा पसलियां टूटीं मोकामा में दुलारचंद यादव की मौत कैसे हुई

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:
बिहार के मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मौत को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, दुलारचंद यादव की मौत फेफड़ा फटने (लंग रप्चर) और सीने की कई पसलियां टूटने (रिब फ्रैक्चर) के कारण हुई. इन गंभीर चोटों से आंतरिक रक्तस्राव (इंटर्नल ब्लीडिंग) हुआ, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि उनके सीने पर जोरदार प्रहार या भारी दबाव पड़ा, जिससे पसलियां टूट गईं और फेफड़े बुरी तरह खराब हो गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर कई गहरे घाव और खून जमने के निशान पाए गए हैं. डॉक्टरों ने बताया कि फेफड़े फटे हुए मिले और छाती की कई पसलियां, खासकर दाहिनी ओर की, टूटी हुई थी. इसके अलावा रीढ़ की हड्डी के पास भी चोटों के निशान मिले हैं. सिर, घुटने, टखने और पीठ पर भी गंभीर जख्म दर्ज किए गए हैं.

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि दाहिने पैर के पास गोली लगने का निशान पाया गया हैं. शरीर के कई हिस्सों पर घर्षण के निशान (अब्रेशन) और फटे हुए घाव (लैसेरेटेड वूंड्स) भी दर्ज किए गए हैं. डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में मौत का कारण “कार्डियो-पल्मोनरी फेल्योर विद ब्लंट इंजरी टू चेस्ट एंड हेड” बताया है, यानी छाती और सिर पर भारी चोट लगने से फेफड़ा फट गया और हृदय व श्वसन प्रणाली ने काम करना बंद कर दिया.

बता दें कि, यह दर्दनाक घटना मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र के तारतार गांव में हुई थी, जहां अज्ञात हमलावरों ने दुलारचंद यादव पर हमला किया. पुलिस के अनुसार, पहले उन्हें पैर में गोली मारी गई और फिर उन पर गाड़ी चढ़ा दी गई. घटना के पीछे चुनावी रंजिश को प्रमुख कारण माना जा रहा हैं. दुलारचंद यादव पूर्व में मोकामा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके थे और इस बार जन सुराज से जुड़े हुए थे. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया हैं. राजनीतिक गलियारों में भी आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. मृतक के पोते ने जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह पर हत्या की साजिश रचवाने का आरोप लगाया है, जबकि अनंत सिंह ने इस वारदात के लिए दूसरे प्रत्याशी सूरजभान सिंह के गुट को जिम्मेदार ठहराया हैं.

यह भी पढ़े: Breaking News: दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, दो थानाध्यक्ष निलंबित

संबंधित सामग्री

झारखंड की पहली महिला डीजीपी तदाशा मिश्रा ने संभाला पदभार

झारखंड

झारखंड की पहली महिला डीजीपी तदाशा मिश्रा ने संभाला पदभार

रांची: नशे में तांडव करने वाले व्यक्ति को परिवार ने बांधकर सड़क पर छोड़ा, पुलिस ने सुलझाया मामला 

झारखंड

रांची: नशे में तांडव करने वाले व्यक्ति को परिवार ने बांधकर सड़क पर छोड़ा, पुलिस ने सुलझाया मामला 

प्रशांत किशोर ने जन सुराज की जीत का किया बड़ा दावा, कहा- 14 तारीख को बिहार लिखेगा नया इतिहास

बिहार

प्रशांत किशोर ने जन सुराज की जीत का किया बड़ा दावा, कहा- 14 तारीख को बिहार लिखेगा नया इतिहास

बढ़ते मतदान पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, NDA की जीत का किया दावा

बिहार

बढ़ते मतदान पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, NDA की जीत का किया दावा

साइबर ठगी के आरोपी सतीश कुमार को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

झारखंड

साइबर ठगी के आरोपी सतीश कुमार को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज