रंजन सिन्हा/न्यूज़11 भारत
नवादा/डेस्क: ये खबर नवादा से है, जहां नवादा नगर थाना क्षेत्र के भदौनी के समीप एनएच 20 पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें कार में सवार एक महिला और एक बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गए. पटना-रांची एनएच 20 पर नगर थाना क्षेत्र के भदौनी के समीप कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार पर सवार दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति को बचाने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. कार में मौजूद एयरबैग के कारण आगे बैठे लोग सुरक्षित कार से निकल गए जबकि कार के पिछले सीट पर सवार एक महिला और एक बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना एवं अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचकर घायलों को नवादा सदर अस्पताल भिजवाया, जहाँ दोनो का इलाज किया गया. इस दौरान ट्रैफिक घंटो बाधित रहा।बाद में कार को मुख्य सड़क से हटाकर ट्रैफिक को सामान्य कराया गया. फिलहाल बच्ची को गंभीर हालत में पावापुरी रेफर कर दिया गया हैं. कार पटना से सिरदला की ओर जा रही थी सभी लोग श्राद्ध कार्य से शामिल होकर नवादा लौट रहे थे.
यह भी पढ़े: बिहार चुनावी रण में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की एंट्री, आज करेंगे दो जनसभाएं