मुन्ना शर्मा/न्यूज11 भारत
मोकामा/डेस्क: मोकामा प्रखंड के सभी गंगा घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी के पवित्र जल में डुबकी लगायी.मोकामा के तपस्वी गंगा घाट पर सुबह से ही लोगों के आगमन का तांता लगा रहा.कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच श्रद्धालुओं ने श्रद्धा,आस्था और विश्वास की डुबकी लगायी और भगवान की पूजा-अर्चना कर सुख-शांति की दुआ मांगी. नगर और प्रखंड के सभी घाटों पर लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी.हर तरफ कार्तिक पूर्णिमा की रौनक रही.कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नवादा,नालंदा,शेखपुरा,लखीसराय,जमुई से भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.कार्तिक पूर्णिमा को लेकर मोकामा में सड़क जाम से भी लोगों की परेशानी हो रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार के प्रथम चरण का रणक्षेत्र तैयार, मैदान में पूर्व और वर्तमान डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री