बिहारPosted at: जुलाई 20, 2025 जमुई से बड़ी खबर,भारी बारिश का असर, बाढ़ के पानी से पुल धंसा, प्रशासन ने आवागमन का मार्ग किया बंद
धीरज कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार के जमुई जिले में फिर धंसा पुल जहां जमुई के झाझा प्रखंड क्षेत्र के नगर परिषद और ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली उलई नदी पर बनी बरमसिया काजवे पुल की स्थिति अत्याधिक पानी के बहाव के कारण अंतिम पायदान पर पहुंच गई है. पुल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है और पानी के तेज बहाव के कारण पुल में कई जगह दरारें आ गई और पुल का मध्य भाग धंस गया. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. हालांकि सूचना मिलते ही झाझा पुलिस ने अपने दल बल के साथ मौके स्थल पर पहुंच सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवागमन का मार्ग बंद कर दिया. बता दें कि इस जर्जर पुल को नया बनाने की नींव रखी जा चुकी है और इसका शिलान्यास भी हो चुका है. परंतु इसके जर्जर होने के बाद भी लोगों का आवागमन बंद नहीं हुआ क्योंकि ये एकमात्र पुल है जो दर्जनों गांवों को झाझा बाजार से जोड़ती है. हालांकि स्थिति को देखते हुए बांस की बैरिकेटिंग लगाकर पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया है.