न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः एशिया कप 2023 के फाइनल का आज भारत और श्रीलंका के बीच महामुकाबला होगा. दोनों टीम के बीच यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. अब मैच को लेकर कुछ घंटे ही बचे है भारतीय समय के अनुसार दोपहर के 3 बजे दोनों टीम के बीच मैच शुरू हो जाएगा. आप इस मैच का लुफ्त डिज्नी हॉटस्टार ऐप और डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में देख सकेंगे.
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी, वहीं श्रीलंकाई टीम की कमान कप्तान दासुन शनाका संभालेंगे. हालांकि इस बीच खबर है कि फाइनल मुकाबले को लेकर भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव हो सकती है. बता दें, एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत और श्रीलंका टीम के बीच 20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें भारत ने 10 मुकाबले में जीत हासिल की थी जबकि श्रीलंका टीम ने भी 10 मैच अपने नाम किए हैं. एशिया कप की बात करें तो टीम इंडिया अबतक ने 7 इसमें जीत दर्ज की हैं. जिसमें भारत ने श्रीलंका को 5 बार फाइनल में शिकस्त दी है. वहीं भारतीय टीम को श्रीलंका ने 3 बार फाइनल में हार दिलायी है. वहीं इस बार की बात की जाए तो भारतीय टीम को जीत का दावेदार माना जा रहा है. हालांकि भारत किसी मल्टी नेशन टूर्नामेंट को 5 सालों से नहीं जीत सका है. साल 2018 में भारतीय टीम ने मल्टी नेशन टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी. उस वक्त एशिया कप के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को भारी शिकस्त दी थी.
आज श्रीलंका के साथ भारत का महामुकाबला है लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका मिला है. दरअसल, इंजरी के कारण स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं. इनके जगह पर स्क्वॉड में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है. टीम के साथ सुंदर जुड़ गए है. वहीं कंगारू की बात करें तो टीम के मुख्य स्पिनर महीश तीक्ष्णा भी मैच से हट गए है क्योंकि उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट लगी है.
इन खिलाड़ियों की होगी प्लेइंग-11 में वापसी
भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में फाइनल मुकाबले के लिए बड़े बदलाव होने वाले हैं. बता दें, शुक्रवार (15 सितंबर) को भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पांच मुख्य खिलाड़ियों को सुपर फोर मैच में आराम दिया था. वहीं इस फाइनल में अब जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव की वापसी होनी पक्की है. मतलब ये 5 बदलाव तो पक्के ही हैं. ऐसे में मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों का प्लेइंग-11 से बाहर होना तय माना जा रहा है.
फाइनल मुकाबले में दोनों टीम में प्लेइंग-11 के लिए संभावित खिलाड़ी
भारत की संभावित प्लेइंग-11: (कप्तान) रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, धनंजय डिसिल्वा, कुसल परेरा, चरिथ असलंका, सदीरा समरविक्रमा, डुनिथ वेलालगे, कासुन राजिथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना.
भारत और श्रीलंका दोनों टीम के खिलाड़ी
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर.
श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, सदीरा समरविक्रमा, कुसल परेरा, डुनिथ वेलालगे, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, सहान अराचिगे.