न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चुटिया थाना क्षेत्र में पार्किंग ठेकेदारी को लेकर हुए विवाद और मारपीट मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए हिंदूवादी नेता भैरव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने बीते कुछ दिनों से रांची में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा को तेज कर दिया था. घटना रांची के सुजाता चौक के पास स्थित बिग बाजार इलाके की बताई जा रही है, जहां पार्किंग ठेके को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क पर ही मारपीट की नौबत आ गई. इस मामले में भैरव सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया था.
पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद आरोपी भैरव सिंह को पंडरा इलाके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए रांची सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश के बाद भैरव सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. चुटिया थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से की गई है. पुलिस आगे भी इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.