न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड पर पदस्थापित टीओपी ASI भीम सिंह ने ईमानदारी और इंसानियत की मिसाल पेश की है. बिहार से रांची आए एक यात्री का बैग बस स्टैंड पर खो गया था, जिसमें 80 हजार रुपये नकद रखे हुए थे. बैग में जरूरी कागजात और कुछ कपड़े भी थे.
यात्री ने बैग गुम होने की सूचना ASI भीम सिंह को दी. इसके बाद टीओपी जवान भीम सिंह ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में खोजबीन शुरू की और कुछ ही देर में बैग को ढूंढ निकाला. उन्होंने तुरंत अपने सीनियर अधिकारियों को सूचना दी और बैग को यात्री को सुरक्षित वापस लौटा दिया. भीम सिंह ने बताया कि यह उनका फर्ज था और वह हमेशा यही कोशिश करते हैं कि हर व्यक्ति को सुरक्षा और भरोसे का एहसास हो. बैग वापस पाकर यात्री ने भीम सिंह का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे ईमानदार पुलिसकर्मी समाज के लिए प्रेरणा हैं.